Hindi, asked by ravindrasahu152, 1 day ago

स्वास्थ जागरूकता के लिए आपके कॉलोनी में साफ-सफाई कार्यक्रम आयोजित किया गया । आप उस पर प्रतिवेदन किजिए । ​

Answers

Answered by cram89055
3

Answer:

कॉलोनी में साफ - सफाई पर प्रतिवेदन |

पिछले दिनों 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी और पूर्व प्रधामंत्री लाल दुर शास्त्री जी की जयंती के उपलक्ष्य में हमारी कॉलोनी ' नवजीवन विहार ' में साफ - सफाई अभियान का आयोजन किया गया । हमारी कॉलोनी के सभी निवासियों ने इस अभियान में बढ़ - चढ़कर हिस्सा लिया । कॉलोनी के हर घर से एक या दो सदस्य अपने साथ में झाडू लेकर निकले और सफाई अभियान की शुरुआत की गयी । सबसे पहले हमारी कॉलोनी के पार्क की सफाई से शुरुआत की गई । कॉलोनी वासियों ने सबसे पहले पार्क को अच्छी तरह साफ किया , जिससे पार्क एकदम चमक गया । फिर धीरे - धीरे कॉलोनी की प्रत्येक गलियां , सड़क फुटपाथ आदि की साफ - साफ की । जगह - जगह पर कूड़े के नये डिब्बे लगाये गये । सारा कार्यक्रम दोपहर तक संपन्न हो गया । साफ सफाई के बाद कॉलोनी की नक्शा ही बदल गया और कॉलोनी स्वच्छता देखते ही बनती थी । शाम को कॉलोनी के पार्क के मैदान में एक सभा का आयोजन किया गया , जिसमें सभी निवासी इकट्ठे थे । वहाँ पर हल्का जलपान रखा गया और साफ सफाई पर कुछ अच्छी प्रेरक बताई गईं । कॉलोनी के सभी निवासियों ने प्रण लिया कि साफ - सफाई अभियान को हमेशा जारी रखेंगे और अपनी कॉलोनी को अब बिल्कुल भी गंदा नहीं होने देंगे ।

Explanation:

Mark answer as Brainliest...

Similar questions