Hindi, asked by thakurshloksingh999, 1 month ago

स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र लिखिए जिसमें रियासी क्षेत्रों के व्यवसायिक प्रतिष्ठानों और उद्योगी को बंद करने की अपील की गई है​

Answers

Answered by kunaldbnayak
4

Answer:

पेषक:

रतन मलिक

रानिबाग

सम्राटपुर

Also read :बैंक खाता होल्ड हो जाने पर शाखा प्रबंधक जी को आवेदन पत्र लिखे। (baink khaata hold ho jaane par shaakha prabandhak jee ko aavedan patr likhe.)

दिनांक: अगस्त 14, 2015

सेवा में

स्वास्थ्य अधिकारी

Also read :बैंक खाते में रजिस्टर मोबाईल नंबर को बदलने के लिए शाखा प्रबंधक को आवेदन पत्र लिखे। (Write an application to the branch manager to change the registered mobile number in the bank account)

रानीबाग क्षेत्र

सम्राटपुर

विषय: रिहायशी इलाकों में पनपते व्यवसाय और उद्योग

Also read :डिमांड ड्रॉफ्ट को रद्द करने के लिए बैक प्रबंधक को आवेदन पत्र लिखे। (Write an application to the Bank Manager for cancellation of Demand Draft)

महोदय,

मै सरकार तथा जनता का ध्यान रिहायशी इलाकों में राज बढ़ते व्यवसायों और उद्योगों की ओर खीचना चाहता हूॅं। रानी बाग इलाके में दुकानें इतनी बढ़ गई हैं कि इसक रिहायशी इलाका नही कहा जा सकता। मुख्य सड़कों तथा मुख्य गलियों में तो बड़े—बड़े शोरूम या थोक की दुकानें खुल गई है। अंदर की गलियों में इन दुकानदारों के गोदान या कार्यशालाएॅं है। किसी—किसी घर में दर्जी के कारीगर, हलवाइ्र के कारीगर र्बतन घिसने—चमकाने के कारीगर काम करने लगे हैं। वहॉं हमेशा बदबू और गंदगी रहती है। कुछ कार्यशालाओं में रसायनों का प्रयोग होता हें जो कि आसपास के रिहायशी इलाकें के लिए बहुत खतरनाक है। यहॉं बर्तन बनाने की छोटी—छोटी फैंकटरियॉ। भी हैं जिनसे लगातार शोर आता है। यहॉं के निवासी इनके रहते न खुली हवा पा सकते है और न ठीक—से आ जा सकते हैं। इनके व्यावसायिक वाहन हमेशा गलियॉं—सड़के घेरे रहते है। सुरक्षा के नाम पर तो यहॉं के लोग सदा भयभीत रहते है। मेरा आपसे अनुराध है कि रिहायशी इलाकों में अंधाधुंध बढ़ते इन व्यवसायों और उद्योगो को सख्ती से रोकें।

धन्यवाद!

भवदीय

रतन मलिक

Explanation:

hope it's helpful

please make me a braniest

Similar questions