Hindi, asked by deshana6455, 1 month ago

स्वास्थ्य अधिकारी, नगरपालिका अकोला को दूषित पानी की आपूर्ति होने के बारे में ध्यान
आकर्षित करते हुए पत्र लिखिए।​

Answers

Answered by itzsecretagent
139

\huge\bf\red{ \mid{ \overline{ \underline{ANSWER}}} \mid}

सेवा में,

स्वास्थ्य अधिकारी जी,

नगर पालिका अकोला

महाराष्ट्र

विषय: शुद्ध जल उपलब्ध कराने हेतु पत्र।

महोदय जी,

सविनय निवेदन यह है कि हमारे क्षेत्र बी ब्लॉक, अकोला, पीने के पानी में काफी अशुद्धियां आ रही है। स्वच्छ पानी ना मिलने के कारण क्षेत्र के लोगों को दूषित पानी को ही पीना पड़ रहा है जिस कारण क्षेत्र के कई सारे लोग बीमार पड़ चुके हैं।

अतः आपसे अनुरोध है कि हमारे क्षेत्र में शुद्ध जल की आपूर्ति करें।

धन्यवाद

Pari

Similar questions