Hindi, asked by payalpatne05, 9 months ago

स्वास्थ्य का हाल-चाल जानते हुए मित्र को पत्र लिखिए
उसे कोशेना वायरस से बचने हेतू सावधानिया भी
बताई​

Answers

Answered by Vikramjeeth
4

Answer:

बैंक कॉलोनी

गुमला झारखंड

दिनांक - 4 मई 2020

विषय - कोरोना से सावधानी बरतने हेतु मित्र को पत्र l

प्रिय मित्र अरुण

सप्रेम नमस्ते

मित्र तुम कैसे हो? आशा करता हूं कि तुम ठीक होगे l तुम्हें पता है कोरोना वायरस से इंसान बीमार पड़ के मर जा रहे हैंl तुम्हारा स्वास्थ्य ठीक है ना l यह कोरोना वायरस को मजाक में मत लेना l इससे बचने का भी उपाय है l जब तुम किसी से बात करते हो तो एक मीटर की दूरी बनाए रखना l हर एक घंटे पर हाथ धोते रहना l घर से तो बाहर निकलना ही मत अगर कुछ जरूरी हो तो ही बाहर निकलो मगर ऐसे मत निकलो बाहर l तुम्हें पता है यही सब छोटी छोटी चीजों से हम इस वायरस से बच सकते हैं l

आशा करता हूं कि तुम मेरे इन बातों पर ध्यान दोगे l अंकल आंटी को मेरा प्रणाम कहना l छोटे भाई को ढेर सारा प्यार l

तुम्हारा अभिन्न मित्र

वरुण मेहता

Explanation:

hope you like it

please please

mark my answer brainliest

Answered by Anonymous
0

Answer:

बैंक कॉलोनी

गुमला झारखंड

दिनांक - -----------

विषय - कोरोना से सावधानी बरतने हेतु मित्र को पत्र l

प्रिय मित्र ---------

सप्रेम नमस्ते

मित्र तुम कैसे हो? आशा करता हूं कि तुम ठीक होगे l तुम्हें पता है कोरोना वायरस से इंसान बीमार पड़ के मर जा रहे हैंl तुम्हारा स्वास्थ्य ठीक है ना l यह कोरोना वायरस को मजाक में मत लेना l इससे बचने का भी उपाय है l जब तुम किसी से बात करते हो तो एक मीटर की दूरी बनाए रखना l हर एक घंटे पर हाथ धोते रहना l घर से तो बाहर निकलना ही मत अगर कुछ जरूरी हो तो ही बाहर निकलो मगर ऐसे मत निकलो बाहर l तुम्हें पता है यही सब छोटी छोटी चीजों से हम इस वायरस से बच सकते हैं l

आशा करता हूं कि तुम मेरे इन बातों पर ध्यान दोगे l अंकल आंटी को मेरा प्रणाम कहना l छोटे भाई को ढेर सारा प्यार l

तुम्हारा अभिन्न मित्र

---------

Similar questions