स्वास्थ्य संघ स्वच्छता पर एक स्लोगन 50 शब्द में
Answers
Answer:
स्वास्थ्य संघ स्वच्छता पर एक स्लोगन...
गंदगी से करनी है, हमको जंग,
इसलिये होना हम सबको संग,
स्वच्छता है, सब पर भारी
दूर भगाये, हर बीमारी
आओ मिलकर, हम सब मानव
खत्म कर दें, गंदगी का दानव
साफ-सफाई और स्वच्छता से रहने और गंदगी को दूर करने के अभियान में आप सब योगदान अपेक्षित है, इस कृपया इस अभियान में सहयोग करके हमारी संस्था द्वारा स्वच्छता के लिये किये जा प्रयासों को सार्थकता दें, और देश के विकास में अपना योगदान दें क्योंकि स्वस्थ व्यक्ति और स्वच्छ समाज से ही देश आगे बढ़ेगा।
स्वच्छता संघ स्लोगन:
" आओ मिलजुल कर काम करें, झाड़ू लिए हाथ में, बीमारी भगाए साथ में,
स्वच्छता की ओर ध्यान बड़े, लेकर यह पाठ, साथ बड़े"
अपना देश स्वच्छ रखने के लिए सरकार विविध योजना निभाता है। साफ सफाई, पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ ऐसे विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इन कार्यक्रमों का विशेष हेतु स्वच्छता की ओर बढ़ने का होता है। ऊपर दिए हुए स्लोगन का उपयोग लोग ऐसे अभियानों में इस्तमाल करते है और अभियान संपन्न होता है। उदा: स्वच्छ भारत अभियान, पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ इत्यादि।