Hindi, asked by vm5501082, 1 month ago

स्वास्थ्य विभाग जिला स्वास्थ्य अधिकारी अहमदनगर को स्कूल के छात्रों का टीकाकरण करने हेतु विनंती पत्र लिखिए



I will tag brilliance
give five star
follow him


but give correct answer​

Answers

Answered by MohammadFazil123
14

सेवा में,

श्रीमान स्वास्थ्य विभाग अधिकारी महोदय,

‌ अहमदाबाद, गुजरात

विषय - सकूल के छात्रों का टीकाकरण करवाने हेतु।

महोदय,

सविनय निवेदन है कि वर्तमान में कोरोना के कारण फैल रही महामारी में देश में लाखों लोगों को अपने जीवन से हाथ धोना पड़ा है।

अभी कोरोनावायरस की तृतीय लहर भी आने वाले है जोकि सकूल के बच्चों को बहुतायत हानि पहुंचाने में सक्षम है।

अतः आपसे मेरी विनती है कि हमारे विद्यालय में कोरोनावायरस का टीकाकरण जल्द से जल्द करवाने की कृपा करें। हम आपके आभारी रहेंगे।

सधन्यवाद

प्रार्थी

मोहम्मद फ़ाज़िल

Answered by abdulraziq1534
0

अवधारणा परिचय:-

मन से पकड़ने की क्रिया या गतिविधि को पत्र लेखन के रूप में जाना जाता है।

व्याख्या:-

हमें एक प्रश्न प्रदान किया गया है

हमें इस प्रश्न का समाधान खोजने की जरूरत है

प्रति

स्वास्थ्य विभाग,

स्वास्थ्य अधिकारी,

अहमदनगर-798043

श्रीमान,

पूरे सम्मान के साथ, मैं अभिभावक हूं मैं अपने बच्चे को सोमवार से आपके कॉलेज में ऑफ़लाइन कक्षाओं में भाग लेने की अनुमति देने के लिए स्वेच्छा से अपनी सहमति दे रहा हूं और संबंधित जवाबदेही खुद की होगी। मेरा वार्ड स्वस्थ है। मैं कोविड-19 महामारी से पूरी तरह अवगत हूं और अपने वार्ड को आपके कॉलेज भेजते समय बरती जाने वाली सावधानियों से भी पूरी तरह अवगत हूं।

मैं आपसे अनुरोध करूंगा कि कृपया अपने स्कूलों के छात्रों को वैक्सीन उपलब्ध कराना शुरू करें। इस महामारी की स्थिति में छात्र आसानी से प्रभावित हो सकता है। यह बहुत प्रभावी होगा यदि यह स्कूल परिसर में होता है। यह थोक में होगा। ऐसे में स्कूल अथॉरिटी को वैक्सीन आसानी से मिल जाएगी।

आपसे विनम्र निवेदन है। कृपया इस मामले पर गौर करें।

आपका विश्वासपात्र,

यश प्रधान

अंतिम उत्तर:-

सही उत्तर पत्र लेखन है जो ऊपर दिखाया गया है।

#SPJ3

Similar questions