Hindi, asked by Anonymous, 1 year ago

संवाद- (1)साइकिल सीखने के बारे में आप और आपके मित्र के बीच हुई बातचीत को संवाद के रुप में लिखिए।
संवाद-(2) दुरदर्शन पर आने वाले अश्लील धारावाहिकों को लेकर आप और आपके मित्र के हुई बातचीत को संवाद के रुप में लिखिए।
who answer me I add to brainliest

Answers

Answered by palakkoli
34
Rohan Shyam tum kahan ja rahe ho
shyam
Yuhi bas cycle chalana Sikha raha hoon
Rohan cycle Mujhe Aata Hai Chalana
Shyam kya tum mujhe Sikha sakte ho
cycle seekhne mein hum bahut Baat Girte hain lekin Girne Se Hai Hum cycle Sikh sakte hain
Ye Shaam ye toh Tumne Sahi Kaha
kya main tumhe cycle Kal Se Sikha sakta Hoon
haan zaroor
Answered by bhatiamona
23

(1)साइकिल सीखने के बारे में आप और आपके मित्र के बीच हुई बातचीत को संवाद के रुप में लिखिए।

रोहन: हाय, रोनक केसे हो.

रोनक: हाय, मैं ठीक हूं तुम बताओ.

रोहन: यार रोनक, तुम मुझे साइकिल चलाना सिखाओगे, मुझे नहीं आती.  

रोनक: कोई बात नहीं, मैं तुम्हें सिखा दूंगा.

रोहन: धन्यवाद रोनक.  

रोनक: कल से शुरू करते है, कल शाम को 5 बजे पार्क मैं आ जाना.  

रोहन: रोनक सबसे पहले तुम्हें साइकिल पे बैलेंस बनाना जरूरी है.  

रोनक: अच्छा.  

रोहन: और हमें सामने देखना होता है, नीचे नहीं ये सब ध्यान मैं रख कर चलाना और पेडल मारते जाओ.

रोनक: ठीक है मैं, रोज़ अभ्यास करूंगा.  

रोहन: धन्यवाद रोनक.

(2)दुरदर्शन पर आने वाले अश्लील धारावाहिकों को लेकर आप और आपके मित्र के हुई बातचीत को संवाद के रुप में लिखिए।

रीना: हाय रेखा, क्या हाल है.  

रेखा: हाय रीना, मैं ठीक हूं तुम बताओ.  

रीना: आज कल देखा तुमने दुरदर्शन पर अश्लील धारावाहिकों आने शुरू हो गये है.

रेखा: हाँ यार, इन धारावाहिकों का ना कोई मतलब है ना कोई कहानी.

रीना: घर पे सब एक साथ मिलकर नहीं दे सकते.  

रेखा: सच मैं सही कह रहे हो, शर्म आ जाती है.  

Similar questions