संवाद जल ही जीवन है पर दौ मित्रों के बीच बातचीत
Answers
संवाद जल ही जीवन है पर दो मित्रों के बीच बातचीत।
राजेश: " सुरेश क्या हाल हैं ? तुम आज बहुत परेशान दिख रहे हो।"
सुरेश: " कुछ नहीं राजेश, आज अध्यापक ने हमें 'जल ही जीवन है' पाठ पढ़ाया उसके बारे में सोच रहा हूँ।"
राजेश: "उसके बारे में क्यों सोच रहे हो?"
सुरेश: "यार राजेश तुमने क्या पाठ में पढ़ा नही की किस प्रकार देश के कई इलाकों में पानी की कितनी मुश्किलें है, उन्हे पानी आसानी से मिल नहीं पाता है। "
राजेश: "हाँ सुरेश ये बात सच है कुछ स्थान पर जल आसानी से नहीं मिलता है, और सब को पानी के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। "
सुरेश: "यही नहीं राजेश,उन्हे वहाँ पानी नही मिलता और हम यहाँ पानी को व्यर्थ गवाते हैं हम यहाँ पानी की कीमत को नहीं समझते हैं । "
राजेश: " सुरेश चलो हम आज से यह निर्णय लेते है की हम पानी को बर्बाद नहीं करेंगे।"
सुरेश: "ठीक है राजेश, और हम सभी लोगों को जल के महत्व के बारे में बताएँगे।