Hindi, asked by avinashkmr1504, 3 months ago

संवाद का अर्थ स्पष्ट करते हुए इसके स्वरूप पर प्रकाश डालिए ।​

Answers

Answered by vimalkumarvishawkarm
0

Answer:

दो या दो से अधिक व्यक्तियों के बीच हुए वार्तालाप या सम्भाषण को संवाद कहते हैं। दूसरे शब्दों में- दो व्यक्तियों की बातचीत को 'वार्तालाप' अथवा 'संभाषण' अथवा 'संवाद' कहते हैं। संवाद का सामान्य अर्थ बातचीत है। ... इसमें कोई भी व्यक्ति अपने विचार सरल ढंग से व्यक्त करने का अभ्यास कर सकता है।

Answered by franktheruler
0

दो या दो से अधिक लोग जब किसी विशेष विषय पर आपस में जो बातचीत करते है तो उसे संवाद कहते है।

  • संवाद = सम + वाद
  • इस शब्द में सम उपसर्ग है तथा वाद मूल शब्द है।
  • संवाद एक व्यक्ति नहीं करता है । कम से कम दो लोगो की आवश्यकता होती है। दो से अधिक लोग गुट बनाकर भी बातचीत करते है।
  • संवाद करने को संभाषण करना भी कहते है।
  • सामान्य अर्थ के अनुसार इस बातचीत करना भी कहते है।
  • संवाद का वाक्य प्रयोग :
  • दिसंबर में क्रिसमस की छुट्टियों से पहले हमारी परीक्षा थी। परीक्षाएं पूरी होने के बाद छुट्टियों से एक दिन पहले हमारे विद्यालय में संवाद लेखन प्रतियोगिता रखी गई थी। इस लेखन में एक शिक्षक व विद्यार्थी के बीच हुए संवाद को लिखना था।

#SPJ3

Similar questions