संवाद लेखन = आपको कक्षा में नाट्य मंचन प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है। आप किस प्रकार तैयारी करेंगे, दो मित्रों के बीच हुई बातचीत।
Don' t post irrelevant answer
Answer in Hindi
Who will give right answer i will mark him brainliest answer and give thanks and vote.
Answers
संवाद लेखन आपको कक्षा में नाट्य मंचन प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है। आप किस प्रकार तैयारी करेंगे, दो मित्रों के बीच हुई बातचीत।
मित्र 1: मोहन तुमने सोचा नाट्य मंचन प्रस्तुत करने के लिए क्या करना है ?
मित्र 2: रोहन अभी तक मैंने नहीं सोचा , तुम बताओ ?
मित्र 1: हाँ साथ में मिलकर सोचते है ?
मित्र 2: हाँ यही रहेगा |
मित्र 1: हम ऐसे विषय में नाटक मंचन करेंगे जो सभी लोगों तक संदेश पहुंचाएगा |
मित्र 2: हाँ , यह सबसे सही रहेगा |
मित्र 1: हम स्वच्छता अभियान के ऊपर नाटक प्रस्तुत करेंगे |
मित्र 2: नाटक को प्रस्तुत करने के लिए हम कुछ और पत्रों की जरूरत पड़ेगी |
मित्र 1: हाँ , तो हम अपनी कक्षा के और छात्रों को ले लेंगे |
मित्र 2: यह ठीक रहेगा और हम सुबह स्कूल जल्दी आकर तैयारी कर सकते है |
मित्र 1: ठीक है कल हम मुख्य शिक्षक से बात कर लेंगे और तैयारी शुरू कर देंगे |
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/4200692
संवाद- (1)साइकिल सीखने के बारे में आप और आपके मित्र के बीच हुई बातचीत को संवाद के रुप में लिखिए।