Hindi, asked by Abhishek9935210065, 1 year ago

संवाद लेखन आदर्श विद्यार्थी
बालक के लिए

Answers

Answered by anildeshmukh
7

विद्यार्थी ही किसी देश का भविष्य होते हैं। एक राष्ट्र की प्रगति का आधार उसके विद्यार्थी ही हैं। अगर विद्यार्थी आदर्शवादी होंगे तो देश का भविष्य उज्जवल होगा। आदर्श विद्यार्थी युवा पीढ़ी का पथ प्रशस्त करते हैं।


essay on adarsh vidyarthi in hindiआदर्श विद्यार्थी वह नहीं है जो कक्षा में बहुत अच्छे अंक लाता है, या नये नये प्रतिमान स्थापित करता है, बल्कि वहीं विद्यार्थी आदर्श कहला सकने का अधिकारी है जो न केवल पढ़ाई में अच्छा है, मगर अच्छा इंसान भी है। जो कर्त्तव्यनिष्ठ और ईमानदार है, सत्यवादी और न्यायप्रिय है।


जो सदैव सभी की सहायता के लिये तत्पर रहता है। पढ़ाई के अतिरिक्त अन्य क्षेत्रों में भी गंभीर है।


जो खेलकूद में भी रूचि रखता हो, वाद विवाद की भी योग्यता रखता हो। आदर्श विद्यार्थी में पुरस्कार जीतने के साथ साथ हदय जीतने की क्षमता होना भी जरूरी है।



आदर्श विद्यार्थी का अर्थ है- ऐसा विद्यार्थी जिसका आचरण एवं व्यवहार अन्य विद्यार्थियों के लिये उदाहरण बने। जिसका सोचने का दायरा, जिसकी सोच अपने तक सीमित न हो, जो देश विदेश के बारे में भी ज्ञान रखता हो। और जो एक अच्छा नागरिक और देश प्रेमी हो।


अच्छा विद्यार्थी ही अच्छे नागरिक का पर्याप्त हो सकता है। अच्छा विद्यार्थी आदर्श बालक बालिका वही है जो बड़ों का सम्मान करे और छोटों से स्नेह रखे। जो सभी धर्मों का सम्मान करे और समभाव रखे। अपने देश के कानून और समाज का आदर करे और आत्म उन्नति एवं राष्ट्र उन्नति में सहायक हो।




anildeshmukh: Sorry yar to pjir sahi kya he
Abhishek9935210065: Samvad chahiye hme
Abhishek9935210065: Nibandh nhi
anildeshmukh: To phir convert karlo simple
Abhishek9935210065: Dair lag jai gi
Abhishek9935210065: Aap jaldi se bhejdo
Abhishek9935210065: Please
Abhishek9935210065: Please please please please please please
Abhishek9935210065: Be no
Abhishek9935210065: Bejo
Answered by Anonymous
5

रोहनः नमस्कार सर! क्या मैं अंदर आ सकता हूँ?


अध्यापकः आओ रोहन! आज तुम विद्यालय देर से आए हो। तुम्हारे देर से आने का क्या कारण है?


रोहनः सर क्षमा चाहता हूँ। माताजी की तबीयत ठीक नहीं है। अतः घर के काम निपटाकर आया हूँ। अब से ऐसा नहीं होगा|


|lअध्यापकः अरे वाह! मुझे तुम पर गर्व है। तुम अपनी माताजी की सहायता करते हो। यह तो अच्छी बात है। तुम सबको रोहन से सीख लेनी चाहिए। अपनी माताजी की काम में सहायता करनी चाहिए। आओ रोहन अंदर आओ। मैं तुमसे प्रसन्न हूँ।


रोहनः धन्यवाद सर।  



Abhishek9935210065: Thoda aur 100 words ka bhejdo
Anonymous: ok
Abhishek9935210065: Bejo
Abhishek9935210065: Bejo half I
Abhishek9935210065: Bejo jaldi
Abhishek9935210065: Please please please please please please please please please please please
Anonymous: yaa friend ruko jara
Abhishek9935210065: Bejo
Anonymous: sorry yaar
Anonymous: kuch jada he bada hai
Similar questions