संवाद लेखन - अक्ल(समझ) व ऐंठ (अकड़) के मध्य अपनी अपनी श्रेष्ठता बताते हए संवाद लिखिए।तनष्कर्य होना अतनवार्य है।
Answers
Answered by
16
अक्ल ( समझ) तथा ऐंठ के बीच संवाद निम्नलिखित है।
अक्ल - मै तुझसे ज्यादा समझदार हूं।
ऐंठ - बड़ी आयी समझदार! तझसे किसने कह दिया यह?
अक्ल - पूछ लो किसी से भी, लोग मुझसे यानी अक्ल से काम लेते है तो ही काम पूरा कर पाते हैं। तुम तो घमंडी हो।
ऐंठ - घमंडी नहीं मै परन्तु थोड़ा स्वाभिमानी भी तो होना आवश्यक है ना!
अक्ल - अपने घमंड को स्वाभिमान का नाम मत दो , जो लोग तुम्हारे बलबूते पर चलते है उन्हें कोई प्यार नहीं करता परन्तु जो लोग मेरा सहारा लेते है उन्हें कभी भी हार का सामना नहीं करना पड़ता।
ऐंठ- अब जाओ यहां से , मुझे तुमसे बहस नहीं करनी।
निष्कर्ष - उपुर्युक्त संवाद से हम निष्कर्ष निकाल सकते है कि अक्ल यानी समझ का इस्तेमाल करना चाहिए, ऐंठ रखने पर लोग घमंडी ही समझते है।
Similar questions