संवाद लेखन
- अपने मित्र से निम्न विषय पर की गई चर्चा को संवाद शैली में लिखिए।
"वर्तमान परिदृश्य को ध्यान में रखते हुए आक्सीजन की कमी पूर्ण करने के लिए अत्यधिक मात्रा में
आक्सीजन उत्सर्जन करने वाले वृक्षों का संरक्षण व आरोपण परम आवश्यक है।"
(Do it in Hindi Notebook)
Answers
"वर्तमान परिदृश्य को ध्यान में रखते हुए आक्सीजन की कमी पूर्ण करने के लिए अत्यधिक मात्रा में आक्सीजन उत्सर्जन करने वाले वृक्षों का संरक्षण व आरोपण परम आवश्यक है।"
मित्र 1 : आजकल कोरोना के कारण सम्पूर्ण देश ऑक्सीजन के कमी से झूझ रहा है |
मित्र 2 : हमारे पास न ही ऑक्सीजन बनाने के लिए प्रचुर मात्रा में प्लांट हैं न ही ऑक्सीजन सिलिंडर |
मित्र 1 : इसका कुछ और वैकल्पिक समाधान की ओर ध्यान देना अति आवश्यक है |
मित्र 2 : जैसे कि ऑक्सीजन का सबसे बड़ा स्त्रोत पेड़ पोधे है हमें इनका सरक्षण करना चाहिए |
मित्र 1 : और कुछ ऐसे पेड़ भी हैं जो अत्यधिक मात्रा में ऑक्सीजन उत्सर्जन करते हैं |
मित्र 2 : फिर तो हमें इनके सरक्षण के लिए तत्पर कार्य करना चाहिए |
मित्र 1 : इसके आलावा हमें इनका ज्यादा से ज्यादा पोधारोपन भी करना चाहिए |
मित्र 2 : मेरे घर के पास कुछ जमीन खाली पड़ी है और वहां कुछ भी नहीं उगाया जा रहा है |
मित्र 1 : मैं भी ऐसे पोधों का आरोपण करूँगा और उनकी रक्षा भी करूँगा | उनको हमेशा पानी देता रहूँगा |
मित्र 2 : तुम एक बहुत अच्छे मित्र हो |
मित्र 1: तुम भी |
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/3875910
Khata kholane par Bank prabandhak aur grahak ke bech samvad 120 words