संवाद लेखन
बार बार बिजली के जानेपर उत्पन परेशानी के कारण. इस विषय पर दो सहेलियो के बीचका संवाद.
Answers
प्रश्न= संवाद लेखन
बार बार बिजली के जानेपर उत्पन परेशानी के कारण. इस विषय पर दो सहेलियो के बीचका संवाद.⤵
उत्तर⤵
खुशी= नमस्ते श्रद्धा, कैसी हो?
श्रद्धा= नमस्ते मैं ठीक हूं तुम बताओ तुम कैसी हो
खुशी = मैं भी ठीक हूं
श्रद्धा = जान क्या अच्छा लगा कि तुम ठीक हो
खुशी= मुझे जानकर अच्छा लगा फिर तुम भी ठीक हो और बताओ घर में सब कैसे हैं?
श्रद्धा= क्या बताओ बहुत परेशानी हो रही है घर में बिजली को जैसे बार-बार यह बिजली चली जाती है तो कुछ कार्य ऐसे हैं जो दूर रह जाते हैं और कभी-कभी तो हम लोग रात को बिना खाए भूखे सो जाते हैं क्योंकि अगर बिजली नहीं रहेगी तो अंधेरे में खाना कैसे बनेगाI
खुशी= हां सही बात है मेरे यहां भी यही परेशानी है बिजली में कुछ दिक्कत आ गई है इसलिए ऐसा हो रहा अब हम भी जा कर सकते हैं पर इसमें ना हम लोग का गलती और ना बिजली वाले का गलती हैI
श्रद्धा= मां तो कल कभी सोचती है कि यह छोड़कर कहीं और रहने चली जाओI
खुशी = हां सही बात है
श्रद्धा कोई बात नहीं जल्दी ठीक हो जाएगा बस भगवान से प्रार्थना करो कि हम हम लोग का परेशानी जल्दी से दूर हो जाएI
खुशी = हां में भी प्रार्थना करूंगी ठीक है जल्दी तुमसे मिलती है मां बुला रही है अभी कुछ कार्य है और बिजली आए तो मुझे बता देना मैं भी अपनी मां को बता दूंगी अपना ख्याल रखना खुश रहो बस और क्या इच्छा है मेरीI
श्रद्धा= हा जाओ मां के कार्य से बड़ा कोई कार्य नहीं होता तुम भी अपना ख्याल रखना और खुश रहो तुम को दुनिया की सारी खुशी मिले यही प्रार्थना है मेरीI
Answer:
pls select me as brainaliest