Hindi, asked by studymate8th, 7 months ago

संवाद लेखन - कोरोना से बचाव - डॉक्टर और मरीज के बीच।
no spam
please answer it is urgent​

Answers

Answered by sonikomal427
3

Answer:

मरीज - डॉक्टर मुझे कोरोना की जांच करवानी है।

डॉक्टर-आपको क्या क्या प्रॉब्लम हो रही है!

मरीज-मुझे दो-तीन दिन से बहुत जुखाम है और खांसी आ रही है

डॉक्टर-ठीक है हम आपका चेकअप करते हैं!

मरीज-डॉक्टर मेरा चेकअप कितने बजे किया जाएगा!

डॉक्टर-एक मरीज पहले से अंदर उपस्थित है जब तक उसका चेकअप हो जाए उसके बाद आप का चेकअप किया जाएगा!

मरीज-ठीक है डॉक्टर!

कुछ समय बाद

डॉक्टर-आइए हम आपका चेकअप करते हैं जांच करते हैं!

मरीज-जांच करने के लिए नर्स के साथ डॉक्टर के पास जाता है

कुछ घंटों बाद

डॉक्टर-मरीज गिरी जी आपकी जांच आपकी जांच बिल्कुल नेगेटिव है

मरीज-डॉक्टर साहब करोना से बचाव के लिए मुझे क्या-क्या करना चाहिए

डॉक्टर-आपको जितनी बार भी प्यास लगे आप गर्म पानी पीजिए. आप को तेज बुखार है सर्दी जुकाम खांसी हो चार-पांच दिन हो जाए तो आप चेकअप जरूर करवाएं! समय समय से साबुन से हाथ धोए और सैनी ट्आइस करें। बाजार से कुछ भी फल फ्रूट सब्जियां जाए तो उसे धोकर इस्तेमाल करें।

मरीज-और क्या करें डॉक्टर !

डॉक्टर-और आप बाहर के किसी भी व्यक्ति से 1 मीटर की दूरी बनाए रखें बस।

मरीज-धन्यवाद डॉक्टर!

Similar questions