संवाद लेखन
लॉन्डाउन के कारण ऑनलाइन हो रही पढ़ाई के बारे में पिता और पुत्र -पुत्री के बीच हुई बातचीत लिखीए
Answers
संवाद लेखन लॉन्डाउन के कारण ऑनलाइन हो रही पढ़ाई के बारे में पिता और पुत्र -पुत्री के बीच हुई बातचीत लिखीए
पिता : बच्चों कैसी चल रही है , तुम दोनों की ऑनलाइन पढ़ाई|
पुत्र-पुत्री: पिता जी बस ठीक चल रही है , पर मज़ा नहीं आ रहा ऐसे पढ़ने का है|
पिता : ऐसा नहीं सोचते है , अब समय के अनुसार पढ़ना तो पड़ेगा अब और अच्छी बात है न कुछ न होने अच्छा तो कुछ पढ़ाई हो रही है|
पुत्र-पुत्री: पिता जी मुझे कुछ ज्यादा समझ नहीं आता , बाद में खुद पढना पड़ता है |
पिता : कोई बात नहीं , जो विषय समझ नहीं आती तुम मुझ से पूछ लिया करो या फिर अपने भाई से पूछ लिया करो |
पुत्र-पुत्री: पिता जी पता नहीं कब हमारे स्कूल शुरू होगें अब हम बोर हो गए है घर में रह कर |
पिता : बच्चों यह सब भी लॉकडाउन हमारी सुरक्षा के लिए है , जब सब ठीक होगा खुल जाएँगे | तुमने अपना समय बरबाद नहीं करना है , याद रखना |
पुत्र-पुत्री: हांजी पिता हम रोज पढ़ाई करते है और नई-नई चीज़े सीखते है|
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/9587868
दो मित्रों के बीच समय का सदुपयोग विषय पर संवाद
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
https://brainly.in/question/5102254
पुत्र के परीक्षा मे कम अंक आने पर माता पिता मे संवाद