Hindi, asked by jashanyadav9, 15 days ago

संवाद लेखन मोबाइल फोन Labh aur hani पर पुत्र और पिता के बीच में​

Answers

Answered by neerupal321
6

Answer:

बेटा: पिता जी, आप मेरे लिए एक मोबाइल फोन खरीदें। मेरी क्लास के हर लड़के का अपनाफोन है। पिता: तुम उन्हें देखकर फोन क्यों चाहते हो? बेटा: बस मैं अपने फोन पर गेम खेलना चाहता हूं।

Answered by mandawatsantosh21
0

पिता और पुत्र के बीच मोबाइल को लेकर संवाद लेखन

पिता : हिमांशु , मोबाइल चलाना बंद करो और इधर मेरे पास आकर बैठो।

पुत्र : जी, पापा अभी आया।

पिता : आजकल तुम मोबाइल बहुत चलाने लगे हो, जब देखो टीवी से ही मोबाइल रहते हो, तुम्हारा मन अब पढ़ाई में बिल्कुल भी नही लगता।

पुत्र : नही पापा, मैं ज्यादा मोबाइल नहीं चलता हूँ।

पिता : ओह तो अब तुम झूठ भी बोलने लगे हो। मैं जब भी घर में घुसता हूँ तुम्हें मोबाइल चलाते ही पाता हूँ, तुम्हारी मम्मी भी तुम्हारी शिकायत कर रही थीं कि दिन भर मोबाइल चलाता रहता है।

पुत्र : (सिर झुकाते हुये) जी।

पिता : देखो बेटा, मोबाइल को सिर्फ बात करने तक सीमित रखो, इसे अपनी आदत मत बनाओ। मैं ये नही कह रहा कि मोबाइल बिल्कुल भी न चलाओ। लेकिन तुम्हारे लिये अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना ज्यादा जरूरी है।

पुत्र : जी, पापा।

पिता : तुमने मोबाइल को अपनी आदत बना लिया है, ये ठीक नही है। जब पढ़ाई करके तुम थक जाओ तो रिलैक्स होने के लिये थोड़े समय मोबाइल चला लो। लेकिन तुम इसका उल्टा कर रहे हो दिनभर मोबाइल चलाते हो और पढ़ाई के लिये नाम-मात्र का समय देते हो।

पुत्र : पापा, सॉरी। गलती हो गयी। मैं आज से मोबाइल चलाना कम कर दूंगा।

पिता : यही मैं चाहता हूँ। तुम्हारे लिये अभी अच्छी पढ़ाई करके अपने करियर बनाना ज्यादा महत्वपूर्ण है, मोबाइल चलाकर बर्बाद करना अपने भविष्य से खिलवाड़ करने के समान है।

पुत्र : जी पापा। मैं आज से एक टाइम-टेबल बनाता हूँ और आप जैसा कहेंगे वैसा ही करूंगा।

Similar questions