Hindi, asked by lavishapuri, 5 months ago

संवाद लेखन
मोबाइल का प्रयोग आजकल बच्चों में अधिक हो रहा है। इस विषय पर माता पिता की आपसी बातचीत।
please tell fast in hindi ​

Answers

Answered by Anonymous
0

Answer:

अविकल्प--अनमोल, तुम्हारे पास मोबाइल फोन है ?

अनमोल--हाँ , है तो !

अविकल्प--मेरा मोबाइल फोन घर पे ही छूट गया है | चेतन को फोन करना है | उसके पास पाँच बजे फोन करना था, सात बज गए है |

अनमोल--अविकल्प तुम्हारी यह आदत अच्छी नहीं है | मोबाइल फोन को तुमने अपने जीवन के साथ इस तरह जोड़ रखा है की तुम इसके बिना एक पल भी नहीं रह सकते | मोबाइल फोन से इस तरह का जुड़ाव अच्छी बात नहीं है |

अविकल्प--क्या करूँ, मैं इस आदत से लाचार हूँ | मेरे पास मोबाइल फोन नहीं होता है, तो मुझे लगता है की मैं बहुत बड़ी विपत्ति मैं हूँ |

अनमोल--यह कैसी विवशता है ! जानते हो अविकल्प, यह मोबाइल फोन का दुरूपयोग है | मोबाइल फोन बहुत उपयोगी है, पर हमेशा इसपर व्यस्त रहने से व्यक्ति को अपने पर से भरोसा उठ जाता है, वह सामाजिक स्तर पर रचनात्मक नहीं हो पाता है | वह कुछ संबंधों में ही सिमटकर रह जाता है और समाज के विस्तृत परिवेश से सर्वथा काट जाता है | जानते हो अविकल्प, यह सामाजिक कटाव मनुष्य को अकेला कर देता है तथा वह एक दिन भयंकर मनोग्रंथि की चपेट में आ जाता है |

अविकल्प--मैं भी इसे समझता हूँ अनमोल, पर क्या करूँ, मैं विवश-सा हो गया हूँ |

अनमोल--तुम खाक समझते हो | यह विवशता तुम्हारी खरीदी हुई है | तुम्हे इस विवशता से निकलना होगा | मोबाइल फोन पर तुम्हारी अनपेक्षित व्यवस्ता तुम्हारे स्वास्थ्य को चौपट कर देगी | इससे निकलनेवाली रेडियो तरंगे स्वास्थ्य पर बुरा असर डालती है |

अविकल्प--गुरूजी, अब मैं समझ गया | अब तो अपना मोबाइल फोन मुझे दे दीजिए |

Explanation:

mark me as brainliest

Similar questions