संवाद लेखन - मातृभाषा के महत्त्व पर दो मित्रों के बीच संवाद |
Answers
Answer:
दो मित्रों के बीच हिंदी के महत्व पर संवाद।
Explanation:
राम: अरे भाई श्याम क्या बात है तुम हिंदी में ही हर एक विषय पढ़ते हो पंडित बनना है क्या?
श्याम: नहीं नहीं भाई हिंदी भाषा में अपने विषयों को पढ़ने से कोई पंडित नहीं बनता है।
राम: तो फिर तुम सभी विषयों को अंग्रेजी भाषा में क्यों नहीं पढ़ते हो?
श्याम: क्योंकि मुझे हिंदी भाषा बहुत अच्छी लगती है और यह हमारे राष्ट्र की मातृभाषा है तो मैं इसे ज्यादा महत्व देता हूं।
राम: अच्छा तो यह बात है तो तुम्हें क्या लगता है यदि हम हिंदी भाषा पढ़ेंगे तब हम इसके महत्व को समझेंगे?
श्याम: हाँ तुमने एकदम सही समझा यदि हम लोग ही अपनी भाषा को भूल जाएंगे तो बाकी कोई भी हमारी भाषा को महत्व नहीं देगा।
राम: अच्छा तो यह बात है तब तो मैं भी अपनी मातृभाषा के महत्व को दूसरे लोगों को समझाने के लिए सभी विषयों को हिंदी भाषा में पढ़ूंगा।
श्याम: बहुत अच्छे।
Explanation:
I am working so hard but no one gives me thanks and do not mark me as brainliest so Please mark me as brainliest
Answer:
This is the ans.Hope it help