Hindi, asked by Manashvisehrawat, 4 days ago

संवाद लेखन प्रश्न 1- टॉफी और चॉकलेट के बीच हुआ संवाद ( 10 वाक्य ) लिखिए-​

Answers

Answered by anushka444904patil
2

Answer:

टॉफी : आज-काल बच्चे सब चॉकलेटी खाते है कोई भी टॉफी खाना पसंद नहीं करता

चॉकलेट कहता है, फिर इसके लिए तुम क्यों नाराज हो रहे हो

किसी को टोपी पसंद है और किसी को मैं सबकी अपनी अपनी पसंद होती है सब एक जैसे तो नहीं होते ना

(लेकिन यह सुनते ही टॉफी नाराज हो जाता है) और कहता है लेकिन मैं जाहा भी जाता हूं सब मुझे महंगा बता कर चॉकलेटी लेते हैं इसलिए मैं बहुत उदास हूं समझ में नहीं आता कि यह मुझसे भेदभाव क्यों करते है?

चॉकलेट कहता है इसमें भेदभाव वाली क्या बात है सिर्फ एक ही बात है जो लोगों को पसंद नहीं आती

टॉफी कहती है कौन सी बात, चॉकलेट कहता है, टॉफी ₹5 में पर आती है और चॉकलेट 1 रुपए में आती है इसीलिए ज्यादातर मैं ही बिकता हूं।

फिर टॉफी कहती है, अब क्या इसमें मेरी गलती है, जब मैंने अपनी कीमत ज्यादा बढ़ाई मेरे हाथ से फिर चॉकलेट कहता है, नहीं नहीं ऐसी बात नहीं है तुम तो बुरा मान गए मैं तुम्हें अच्छे से बता रहा था। चलो छोड़ कर तो इन बातों को अब। (फिर इस बात को चॉकलेट डाल देता है, और वे दोनों अच्छे रहते हैं)

Explanation:

I hope it's helpful to you.

Similar questions