संवाद लेखन परीक्षा के बारे में मात पिता का संवाद
Answers
पिता-पुत्र के बीच पढाई को लेकर संवाद लेखन करिए।
पिता – पढ़ाई कैसी चल रही है बेटा ?
पुत्र – जी पिता जी पढ़ाई बिल्कुल बढ़िया चल रही है।
पिता – किसी विषय में कोई समस्या तो नहीं ?
पुत्र – नहीं पिताजी सभी विषय समझ आ रहा है।
पिता – परीक्षा में अच्छे अंक आ जाएंगे ?
पुत्र – हां पिताजी उम्मीद है बहुत अच्छे अंक आएंगे।
पिता – परीक्षा के बाद क्या करने का सोचा है ?
पुत्र – परीक्षा होने के बाद कंप्यूटर का कोर्स करने के लिए सोच रहा हूं ?
पिता – कंप्यूटर का कोर्स क्यों ?
पुत्र – क्योंकि कंप्यूटर आज की आवश्यकता है कंप्यूटर की जानकारी नौकरी के लिए भी चाहिए।
पिता – फिर तो अच्छा है।
पुत्र – जी पिताजी। कंप्यूटर कोर्स के बाद मुझे लैपटॉप दिला देना।
पिता – ठीक है मन लगाकर पढ़ाई करो दिला देंगे।
पुत्र – जी पिता जी धन्यवाद।
मां और बेटे के बीच संवाद
मां – बेटा तुम अपना काम समय पर क्यों नहीं करते ?
बेटा – क्या हुआ मां आप गुस्सा क्यों हो रही हो ?
मां – तेरे स्कूल से रोज शिकायत आती है मैं सुन सुन के थक गई हूं।
बेटा – मां मैं काम करता हूं मगर थोड़ा लेट हो जाता हूं।
मां – कोई दिक्कत है तो बताता क्यों नहीं।
बेटा – नहीं मां कोई दिक्कत नहीं है बस काम ढेर सारा मिल जाता है इसलिए लेट हो जाता हूं।
मां – तो और बच्चे तेरे से पहले काम कैसे कर लेते हैं ?
बेटा – मां सभी बच्चे लेट काम करते हैं और शिकायत सभी की होती है।
मां – तो मैडम से क्यों नहीं कहता काम थोड़ा कम दिया करो ?
बेटा – कहते तो हैं मगर मैडम सुने तब ना स्कूल में भी काम करवाती हैं।
मां – तो प्रिंसिपल से शिकायत क्यों नहीं करता।
बेटा – क्योंकि हम लोग करेंगे तो हमारे नंबर मैडम काट लेंगी।
मां – ऐसी बात है तो कल मैं तेरे प्रिंसिपल से बात करूंगी।
बेटा – ठीक है ना आप बात कर लेना मगर अपने तरीके से।
मां – ठीक है बेटा कल तेरे पिताजी को भी स्कूल ले कर जाऊंगी।
बेटा – अच्छा मैं धन्यवाद।