Hindi, asked by adityagarhwal, 1 year ago

संवाद लेखन – रेल गाड़ी की प्रतीक्षा कर रहे पति -पत्नी के बीच संवाद लिखिए।​

Answers

Answered by Rameshjangid
0

रेलगाड़ी की प्रतीक्षा करते हुए पति- पत्नी के बीच संवाद (बातचीत)

पति :- रास्ते में इतना जाम था कि मुझे तो लगा ही नहीं रहा था कि हम समय पर रेल गाड़ी पकड़ लेंगे।

पत्नी :- हांँ पर देखो हम तो दस मिनट पहले ही पहुंच गए अभी रेलगाड़ी को आने में अभी समय है।

पति :- रेलगाड़ी को आने में अभी पता नहीं कितना समय लगेगा?

पत्नी :- हांँ अभी रेलगाड़ी को आने में बहुत समय।

पति :- हांँ अभी समय तो है, परन्तु तुम कहीं भी जाना नहीं रेलगाड़ी आती ही होगी।

पत्नी :- क्यों जी?

पति :- वह इसलिए क्योंकि यदि रेलगाड़ी समय पर आ गयी और तुम यहां नहीं होगी तो वह छुट जाएगी और तुम नहीं जा पाओगी गांव

पत्नी :- हां पर यह रेलगाड़ी कब तक आयेगी । मैं प्रतिक्षा करते करते थक गयी हुँ।

पति :- बस रेलगाड़ी आती ही होगी।

पत्नी:- लीजिए रेलगाड़ी भी आ गयी।

पति:- हां अब हमारी प्रतिक्षा समाप्त हुई।

पत्नी:- हां जी।

For more questions

https://brainly.in/question/6055544

https://brainly.in/question/47545162

#SPJ1

Similar questions