Biology, asked by priyankagupta00176, 10 days ago

स्वाद लेखन शारीरिक शिक्षक व छात्र के बीच या पर्यटक के गाइड के बीच संवाद लिखिए ​

Answers

Answered by bassbeast345
0

Answer:

छात्र : गुड मॉर्निंग सर। आपने बुलाया था ?

खेल शिक्षक : हाँ, क्या तुम्हे पता है की हमारे शहर के सभी स्कूलों के बीच एक खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

छात्र : जी सर, पर मेरे हाथ चोटिल है इसलिए मैं इसमें हिस्सा नहीं ले सकता।

खेल शिक्षक : यह टूर्नामेंट अभी नहीं बल्कि अगले महीने 17 जून हो आयोजित होगा। तब तक तुम स्वस्थ हो जाओगे।

छात्र : जी सर, पर न तो मैं क्रिकेट में अच्छा हूँ और न ही बैडमिंटन में।

खेल शिक्षक : इसीलिए मैं चाहता हूँ की तुम दौड़ प्रतियोगिता में हिस्सा लो। मुझे पता है की तुम एक कुशल धावक हो।

छात्र : जी सर, मैं अपने विद्यालय को जिताने के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूँगा। इसके लिए मैं आज से ही प्रशिक्षण प्रारम्भ कर दूंगा।

खेल शिक्षक : सभी को तुमसे यही उम्मीद है। तुम्हे जीत के लिए शुभकामनाएं।

Similar questions