Hindi, asked by vanshikabaliyan170, 7 months ago

संवाद लेखन- देश मे फैली महामारी को लेकर प्रधानमंत्री व नवीं कक्षा के छात्र के बीच 80-100 शब्दों का संवाद लिखिए।
please answer fast​

Answers

Answered by pragnya1842
1

Explanation:

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अब कोरोना वायरस को पैनडेमिक यानी महामारी घोषित कर दिया है.

अब से पहले डब्ल्यूएचओ ने कोरोना वायरस को महामारी नहीं कहा था.

महामारी उस बीमारी को कहा जाता है जो एक ही समय दुनिया के अलग-अलग देशों में लोगों में फैल रही हो.

इससे पहले साल 2009 में स्वाइन फ्लू को महामारी घोषित किया गया था. विशेषज्ञों के मुताबिक स्वाइन फ्लू की वजह से कई लाख लोग मारे गए थे.

महामारी होने की अधिक संभावना तब होती है जब वायरस बिलकुल नया हो, आसानी से लोगों में संक्रमित हो रहा हो और लोगों के बीच संपर्क से प्रभावी और निरंतरता से फैल रहा हो.

कोरोना वायरस इन सभी पैमानों को पूरा करता है.

अभी तक कोरोना वायरस का कोई इलाज या टीका नहीं है. वायरस के विस्तार को रोकना ही सबसे अहम है.

Attachments:
Similar questions