Hindi, asked by Anonymous, 2 months ago

संवाद लेखन :-

दो दोस्तों की कोविड -19 वैक्सीन को लगाने व न लगाने पर वार्तालाप लिखिए।

अंत में यह निष्कर्ष निकालिए कि वैक्सीन का लगाना जरूरी है।​

Answers

Answered by sunnysunnyphour4
6

हमन कोरोनावायरस की वैक्सीन लगवानी चाहिए क्योंकि जो कोरोनावायरस की वैक्सीन है वह हमारी बॉडी में एक चिज को बनाना देता है जो हमन बिमारीयों के खिलाफ लड़ने में मदद करता है इसे परिणम स्वरूप वाह हमारे इम्यून सिस्टम एनर्जी को बढ़ा देता है जिससे हमारे अंदर कोई भी बिमारी जल्दी दिया नहीं हो सकता है हमारी इम्युनिटी को वैक्सीन के माध्यम से बढ़ाना इसका मतलब यह है कि हमारे अंदर बीमारियां का खतरा कम होगा और याही इम्युनिटी आपकी मदद करेगा वायरस के खिलाफ लड़ने में.

जैसे हम ने पढ़ा की कोरोनवायरस की वैक्सीन के बहुत सारे फायदे हैं वैसे ही इसके कुछ साइड इफेक्ट भी है। इसके साइड इफेक्ट ऐसे हैं की जैसा हमारा सर दर्द होना और हममें बुखार होना आदि कोविड -19 वैक्सीन के सामान्य साइड इफेक्ट है।

यहां तक की यह भी देखा जा सकता है की कोविड-19 वैक्सीन लोगों की जाने वाली जान को और कोविड-19 की बीमारी को काम कर रही है और यह कोविड-19 का ट्रांसमिशन (लोगों के माध्यम से जनवरों में जाने का खतरा) भी कम कर रही है

तो ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीकाकरण करवानी चाही और और है कोविड-19 की बीमारी को रोकाने के लिए अपने प्रयास करते रहना चाहिए क्योंकि यह बहुत जरुरी है।

जिन लोगों को कोई बीमारी पहले से ही है जैसे शुगर हाई बीपी लो बीपी जेसी बहुत बिमेरियन है तो यूएन लॉगऑन को याह टीकाकरण नहीं करवानी चाहिए क्योंकि प्राथमिकी उन्हें जान का खतरा हो सकता है.

Explanation:

thankyou please mark as Brain least and drop some ❤️

Answered by IlMYSTERIOUSIl
7

दो दोस्तों की कोविड -19 वैक्सीन को लगाने व न लगाने पर वार्तालाप लिखिए।

रोहन - मोहित , कैसे हो ? बहुत दिन हो गए, तुमसे बात नहीं की। वैसे क्या तुम्हें पता है क्या कोविड -19 वैक्सीन आ गई है , क्या यह लगवाना सही है?

मोहित - मैं ठीक हूँ , हा , मुझे पता है कि कोविड -19 वैक्सीन आ गई है और कोरोना वायरस की वैक्सीन को लगाना सही है ।

रोहन - लेकिन कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाने से नुकसान तो नहीं होगा ना?

मोहित - नहीं, ऐसा कुछ भी नहीं होगा । अगर हमें इस वायरस को खत्म करना है तो हमें वैक्सीन जरूर लगानी होगी ।

रोहन - अच्छा तो वैक्सीन लगाने के बाद हमें इस कोरोना वायरस से डरने की कोई जरूरत नहीं ।

मोहित - ऐसा भी नहीं है रोहन , की वैक्सीन लगने के बाद सावधानी नहीं बनानी है। हमें पहले की तरह ही अपने हाथों को सैनेटाइज करना है, मास्क पहनना है , आदि।

रोहन - हा तुम सही कह रहे हो रोहन ।

Similar questions