संवाद लेखन :वृषो और पर्यावरण के विषय में दो मित्रों के बीच संवाद
Answers
Answered by
8
Explanation:
सोहन-- मोहन मेरे मां की हालत ठीक नहीं है।
मोहन-- अरे.... क्या हुआ है?
सोहन-- हमारे दिल्ली में इतना प्रदूषण है जिसकी वजह से मां आज अस्पताल में है।
मोहन-- आंटी को सांस की बीमारी है न?
सोहन-- हां, डाक्टर ने सुबज्ञ उठकर टहलने की सलाह दिया था। मां हर रोज जाती है और उसी हवा में जहरीली गैस थी जो मां के शरीर में प्रवेश कर गया है।
मोहन-- सचमुच यहां की अवस्था बहुत खराब है। लोगों से ज्यादा तो यहां गाडियां ही है। जिस वजह से प्रदूषण है और गैस है।
सोहन,-- हां।
मोहन-- तुम चिंता मत करो आंटी ठीक हो जाएंगी। चलो मैं भी अस्पताल चलता हूं तुम्हारे साथ।
सोहन-- चलो मगर साइकल से।
Mark as brainlest
Similar questions