Hindi, asked by jhss2100, 1 year ago

संवाद लेखन विषय social media आई व मुलगा​

Answers

Answered by greatashleen
5

social media play crucial role in every person life .. but it have both advantages and disadvantages

Answered by bhatiamona
2

संवाद लेखन विषय सोशल मीडिया आई व मुलगा ​

आई  (माँ ):   बेटा तुम पूरा दिन , फोन में लगे रहते हो ?

मुलगा (बेटा ): माँ , ऐसा क्यों बोल रही हूँ ?

आई  (माँ ): पूरा दिन सोशल मीडिया में लगे रहते हो, कोई भी काम नहीं करता है|

मुलगा (बेटा ): माँ अब सब लगे रहते है , मैं अकेला नहीं हूँ ?

आई  (माँ ): यह सोशल मीडिया पर बहुत अधिक समय व्यतीत करना अच्छी बात नहीं है|

मुलगा (बेटा ):  माँ मैं पूरा दिन थोड़ी न लगा रहता हूँ , सोशल मीडिया में अच्छी बाते भी होती है|

आई  (माँ ): अच्छा , पर मैंने सुना है सोशल मीडिया पर समय बरबाद नहीं करना चाहिए|

मुलगा (बेटा ): हांजी मुझे भी पता है , मैं ज्यादा समय बरबाद नहीं करता हूँ |

आई  (माँ ): ठीक है, सोशल मीडिया में आज कल सारी दुनिया लगी है|

मुलगा (बेटा ): हांजी सोशल मीडिया के जरिए हमें कुछ कुछ जानकारी भी मिलती है|

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/14863053

क) वर्तमान समय में सोशल मीडिया का अत्यंत प्रचलन है। आप अपने पाँच मित्रों के साथ सोशल मीडिया

के लाभ और हानियों पर चर्चा कीजिए। तत्पश्चात 'वर्तमान समाज में सोशल मीडिया: लाभ और  हानियाँ' विषय पर परियोजना तैयार कीजिए।

Similar questions