संवाद पिता ओर पुत्री के बीच
Answers
:-)
पिता ओर पुत्री के बीच संवाद |
Explanation:
पिता: बेटी तुम्हारी पढ़ाई कैसी चल रही है?
बेटी: पिताजी बहुत अच्छी चल रही हैl
पिता: तुम्हारी अध्यापिका का मुझे आज फोन आया थाl उन्होंने बताया कि तुम्हारी परीक्षा नजदीक आ रही हैl
बेटी: जी पिताजी मेरी परीक्षा अगले महीने की 1 तारीख से हैl
पिता: अच्छा तो तुमने तैयारी कर लीl
बेटी: जी हाँ पिताजी इस बार मैंने बहुत अच्छे से परीक्षा की तैयारी की हैl
पिता: चलो यह तो अच्छी बात हैl
बेटी: हाँ पिताजी इस बार मैंने मन में ठान लिया है कि परीक्षा में मैं अव्वल ही आऊंगीl
पिता: बहुत अच्छा सोचा तुमने यह तो मेरा आशीर्वाद तुम्हारे साथ हैl तुम इस बार कक्षा में अव्वल ही आओगीl
बेटी: जी पिता जी l
ऐसे और संवाद पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले :
माँ और बेटे में हुई दुरभाष बातचीत को संवाद के रूप में लिखिए
brainly.in/question/2858687
खेलों का महत्व पर दो मित्रों के बीच संवाद
https://brainly.in/question/10429210