Hindi, asked by scary395682, 4 days ago

संवाद वर्णन




Answer this question​

Answers

Answered by fakekuldeep16
2

Answer:

दो या दो से अधिक लोगों के बीच होने वाले वार्तालाप को जब लिखा जाता है तो वह संवाद लेखन कहलाता है। संवाद काल्पनिक भी हो सकता है और वास्तविक भी हो सकता है।भाषा कई तरह की होती है बोलने वाले के अनुसार थोड़ी-थोड़ी भिन्न होती है।

उदाहरण-एक अध्यापक की भाषा छात्र की अपेक्षा ज्यादा संतुलित और अर्थपूर्ण होती है।एक पुलिस अधिकारी और अपराधी की भाषा में काफी अंतर होता है।इसी तरह दो मित्रों या महिलाओं की भाषा कुछ भिन्न प्रकार की होगी। दो व्यक्ति, जो एक-दूसरे के दुश्मन हैं उनकी भाषा अलग होगी अर्थात में पात्रों के लिंग, उम्र, कार्य, स्थिति का ध्यान रखना होता है।

Similar questions