Hindi, asked by rohan099, 1 year ago

संवाद-योजना की दृष्टि से यह डायरी सर्वथा सफल एवं सार्थक रही है, सिद्ध कीजिए।​

Answers

Answered by RAthi21
1

hey!

______

उत्तर:-

_______

  • यद्यपि डायरी में संवाद-योजना नहीं होती। लेखक या लेखिका केवल आत्मपरक शैली में घटनाओं का क्रम से वर्णन करते हैं। लेकिन ऐन की इस डायरी की संवाद-योजना अनूठी है। 19 मार्च 1943 को लिखी चिट्ठी में उसने संवाद-योजना का प्रयोग किया है। जब हिटलर घायल सैनिकों से बातचीत कर रहे थे और हालचाल जान रहे थे तब संवाद-योजना का प्रयोग किया गया। प्रस्तुत है इस संवाद-योजना का एक उदाहरण“मेरा नाम हैनरिक शापेल है। आप कहाँ जख्मी हुए थे?स्नालिनग्राद के पास।” ‘किस किस्म का घाव है यह ? “दोनों पाँव बर्फ की वजह से गल गए हैं और बाएँ बाजू में हड्डी टूट गई है। इस प्रकार इस डायरी की संक्षिप्त संवादयोजना स्वाभाविक एवं सार्थक बन पड़ी है।

______

hope help u

Answered by brainlystargirl
0

Heya ____

संवाद-योजना की दृष्टि से यह डायरी सर्वथा सफल एवं सार्थक रही है, सिद्ध कीजिए।

Answer _______

⚪ Aksar diary me sanvad yojna nhi hote hai kintu Anne ne apni diary me sanvad yojna ka accha upyog kia hai....

⚪ 19 March 1943 ki diary me usne ek accha udharan dia hai ki vo kaise sanvad karti hai uske diary me vo apni behn ke kirdar sai bat karti hai...

⚪ Usne Petter ke sath bhi kai bar khud diary me sanvaf kia hai...

Thank you

Similar questions