Hindi, asked by shivthrock5806, 11 months ago

संवेदनहीनता पर दो मि‍‌तरो के बीच संवाद लेखन

Answers

Answered by AbsorbingMan
6

शमा - प्रिय चाँद , ये संवेदनहीनता क्या होती है ?

चाँद - संवेदनहीनता का अर्थ है संवेदना का अभाव ।

शमा - चाँद , मुझे विस्तार से बताओ ।

चाँद - मनुष्य एक-दूसरे से मानवता के सूत्र में बंधा है। इसलिए उनके बीच संवेदना का होना अतिआवश्यक है। अगर उनके बीच संवेदना का अभाव होगा तो उनका जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो सकता है।  

शमा - संवेदना का अभाव होने पर जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त कैसे हो जाता है ?

चाँद - जब इंसान सिर्फ अपने हित या स्वार्थ तक ही सीमित रहेगा और समाज के कमजोर, पीड़ित लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त नहीं करेगा तो यह धरती निराशा के घर में तब्दील हो जाएगी। इसलिए प्रत्येक मनुष्य को दूसरे के साथ संवेदना रखनी चाहिए ।

शमा - शुक्रिया ।

Similar questions