सुविधाएँ स्थापित की गई please write in hindi
Answers
पृष्ठभूमि
भारतीय संसद के एक अधिनियम के तहत राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) की स्थापना 12 जुलाई 1982 को की गई.एक विकास बैंक के रूप में नाबार्ड को समन्वित ग्रामीण विकास के संवर्धन और ग्रामीण क्षेत्रों में समृद्धि हासिल करने के लिए कृषि, लघु उद्योगों, कुटीर एवं ग्रामोद्योगों, हस्तशिल्प और ग्रामीण शिल्प और ग्रामीण क्षेत्रों में अन्य अनुषंगी आर्थिक गतिविधियों के संवर्धन और विकास हेतु ऋण और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने एवं उनका विनियमन करने का अधिदेश दिया गया है.
दृष्टि
ग्रामीण समृद्धि के लिए राष्ट्रीय विकास बैंक
हमारा मिशन
सहभागिता, संधारणीयता और समानता पर आधारित वित्तीय और गैर-वित्तीय सहयोगों, नवोन्मेषों, प्रौद्योगिकी और संस्थागत विकास के माध्यम से समृद्धि लाने के लिए कृषि और ग्रामीण विकास का संवर्धन
स्वामित्व
नाबार्ड, भारत सरकार के पूर्ण स्वामित्व में है.
संगठनात्मक ढांचा
नाबार्ड का प्रधान कार्यालय मुंबई में है और राज्यों तथा केन्द्र शासित क्षेत्रों में 31 क्षेत्रीय कार्यालय, श्रीनगर में एक कक्ष, भारत के उत्तरी, पूर्वी और दक्षिणी क्षेत्र में 04 प्रशिक्षण संस्थान तथा जिला स्तर पर 414 जिला विकास प्रबंधक कार्यरत हैं.नाबार्ड में 2343 प्रोफेशनलों के सहयोग के लिए 1130 अन्य स्टाफ है. (31 मार्च 2021-कारोबार की समाप्ति पर के डाटा के अनुसार)
here is your answer in hindi!
hope it helps you ♡´・ᴗ・`♡
mark as brainliest
to all my answers
Answer:
सुविधाएँ स्थापित
Explanation:
plz marke as brainliest