Hindi, asked by astudas2541, 11 months ago

संविधान की आवश्यकता क्यों है?

Answers

Answered by PSPRIYANSH
6

किसी भी देश को सही तरीके से चलाने के लिए संविधान की जरूरत पड़ती है। ... संविधान उन आदर्शों को सूत्रबद्ध करता है, जिसे हम अपने देश को अपनी इच्छा और सपनों के अनुसार रच सकें। 2. नागरिकों के मौलिक अधिकारों की रक्षा संविधान ही करता है।

please MUJE FOLLOW KAR DO.. AND MARK THIS ANSWER AS BRAINLIEST PLEASE MARK KAR DENA BHAI

Answered by nisha2425
5

किसी भी देश में संविधान क्यु बनाया जाता है :

संविधान का पहला काम यह है कि वह बुनियादी नियमों का एक ऐसा समूह उपलब्ध कराये जिससे समाज के सदस्यों में एक न्यूनतम समन्वय और विश्वास बना रहे ।संविधान का दूसरा काम यह स्पष्ट करना है कि समाज में निर्णय लेने की शक्ति किसके पास होगी । संविधान यह भी तय करता है कि सरकार कैसे निर्मित होगी ।संविधान का तीसरा काम यह है कि वह सरकार द्वारा अपने नागरिकों पर लागू किये जाने वाले कानूनों की कोई सीमा तय करे । ये सीमाएँ इस रूप में मौलिक होती हैं कि सरकार कभी उनका उल्लंघन नहीं कर सकती ।संविधान का चौथा काम यह है कि वह सरकार को ऐसी क्षमता प्रदान करे जिससे वह जनता की आकांक्षाओं को पूरा कर सके और एक न्यायपूर्ण समाज की स्थापना के लिए उचित परिस्थितियों का निर्माण कर सके ।

❥❥ᴴᵒᵖᵉ ⁱᵗ ʰᵉˡᵖˢ ʸᵒᵘ

Similar questions