*संविधान के किस अनुच्छेद में संसद की व्यवस्था की गई है?* 1️⃣ अनुच्छेद 77 2️⃣ अनुच्छेद 78 3️⃣ अनुच्छेद 79 4️⃣ अनुच्छेद 80
Answers
Answered by
1
Answer:
anucched=79. ke dwara sansad ki vyavastha ki gai he.
Answered by
0
अनुच्छेद 79
- "भारत के संविधान के अनुच्छेद 79 के अनुसार — संघ की संसद की परिषद में राष्ट्रपति और दो सदन होते हैं। जिन्हें राज्यों की परिषद यानी की राज्य सभा और लोक सभा के रूप में जाना जाता है।"
- अनुच्छेद 77 के अनुसार भारत सरकार के कार्य प्रणाली के संचालन का जिक्र किया गया है।
- अनुच्छेद 78 के अनुसार भारत के प्रधानमंत्री के कर्तव्यों के बारे में बताया गया है। प्रधानमंत्री भारत के राष्ट्रपति को मंत्रिमंडल द्वारा लिए गए निर्णयों की जानकारी, प्रशासनिक चिंताओं और विधायी प्रस्ताव को बताएगा।
- प्रधानमंत्री द्वारा राष्ट्रपति को दी जाने वाली सलाह बाध्यकारी होती है तथा राष्ट्रपति को वो सलाह माननी ही पड़ती है।
#SPJ2
Similar questions