संविधान का निर्माण कैसे हुआ
Answers
Answered by
6
Answer:
भारत के संविधान के निर्माण में संविधान सभा के सभी 389 सदस्यो ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई,26 नवम्बर 1949 को सविधान सभा ने पारित कियाऔर इसे 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया था। इस सविधान में सर्वाधिक प्रभाव भारत शासन अधिनियम 1935 का है। इस में लगभग 250 अनुच्छेद इस अधिनियम से लिये गए हैं।
Explanation:
FOLLOW ME DEAR FRIENDS ON BRAINLY AND MARK ANSWER AS BRAINLIEST
Answered by
14
आखिरकार, दूसरे विश्वयुद्ध के बाद जब भारत की आजादी की संभावनाएं बढ़ने लगीं, तब संविधान सभा का गठन किया गया. इस संविधान सभा में पहले 389 चुने हुए सदस्य थे, जो देश विभाजन के बाद 296 हो गए. सत्ता का हस्तांतरण तब तक नहीं हुआ था, वो 15 अगस्त 1947 को हुआ लेकिन संविधान सभा ने दिसंबर 1946 में अपना काम शुरू कर दिया था.
Similar questions