संविधान के दो स्त्रोत लिखिए
Answers
भारतीय संविधान के दो प्रमुख स्रोत इस प्रकार हैं...
ब्रिटिश संविधान : भारतीय संविधान में एकल नागरिकता. संसदीय शासन प्रणाली व्यवस्था, कानून का शासन और कानून के समक्ष समानता, कानून निर्माण प्रक्रिया आदि जैसे तत्व ब्रिटिश संविधान से लिए गए हैं।
भारतीय शासन अधिनियम - 1935 : भारतीय संविधान का अन्य महत्वपूर्ण स्रोत भारतीय शासन अधिनियम - 1935 रहा है। इस अधिनियम का भारतीय संविधान के आकार, उसकी विषय-सूची तथा भाषा पर पूरा प्रभाव है।
भारतीय संविधान के अन्य स्रोत इस प्रकार हैं...
● भारतीय संविधान के अन्य स्रोतों में संयुक्त राज्य अमेरिका का संविधान है, जिससे मौलिक अधिकार, संविधान की सर्वोच्चता, न्यायिक पुनरावलोकन की प्रक्रिया न्यायपालिका और राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाने तथा उपराष्ट्रपति के पद की व्यवस्था आदि जैसे तत्व शामिल किए गए हैं।
● भारतीय संविधान में गणतंत्र की स्थापना की भावना फ्रांस के संविधान से ली गई है।
● भारतीय संविधान में आयरलैंड के संविधान से राष्ट्रपति के निर्वाचन में निर्वाचक मंडल की व्यवस्था, राज्य के नीति निदेशक तत्व तथा राज्यसभा में विज्ञान, कला, साहित्य आदि क्षेत्रों से संबंधित व्यक्तियों के मनोनयन की प्रक्रिया ली गई है।
● भारतीय संविधान में ऑस्ट्रेलिया के संविधान से संविधान की उद्देशिका की भाषा, समवर्ती सूची, अनुच्छेद 301 जैसे तत्व से लियें गये हैं।
● भारतीय संविधान के स्रोतों में जर्मनी का संविधान, दक्षिण अफ्रीका का संविधान, जापान का संविधान तथा पूर्व सोवियत संघ का संविधान भी शामिल है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
लोकतांत्रिक देश संविधान क्यों अपनाते हैं
https://brainly.in/question/20099205
..........................................................................................................................................
संघ शासन की मूल विशेषताएं क्या है
https://brainly.in/question/29453010
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○