संविधान के दो स्त्रोत लिखिए अथवा प्रारूप समिति के सदस्यों के 2 नाम लिखिए
Answers
Answer:
जब भारतीय संविधान सभा (Constituent Assembly) ने संविधान को बनाने की प्रक्रिया प्रारम्भ की तो संविधान निर्माताओं ने सोचा कि जिन देशों में संविधान पहले से लिखे जा चुके हैं, क्यों न उन संविधानों के उपबंधों (appropriate provisions) का प्रयोग भारतीय संविधान के लिए किया जाए? फिर क्या था? संविधान निर्माताओं ने अमेरिका, ब्रिटेन और कई अन्य देशों के संविधानों का गहन अध्ययन करना शुरू किया. भारतीय परिस्थियों के अनुकूल जो भी प्रावधान उन्हें उपयुक्त लगे, उन्हें भारतीय संविधान में शामिल कर लिया. कुछ राष्ट्रवादियों का कहना था कि इस तरह का copy and paste संविधान हमारे गुलामी की प्रवृत्ति को दर्शाता है. यह आरोप कमजोर है या इसमें कुछ बात है, यह आप खुद तय करें क्योंकि मैं इस बहस में नहीं पड़ना चाहती.
2. अंबेडकर – भीमराव अंबेडकर
आये – N. G. आयंगर
मित्र – B. L. मित्रा
मुंशी – K. M. मुंशी
क्रष्णा – क्रष्णा स्वामी आयंगर
साथ – सय्यद मोहम्मद सादुल्लाह