Geography, asked by Rajatr4128, 10 months ago

संविधान की धारा 21 का संबंध है

Answers

Answered by Ritiksuglan
5

Hey mates your answer is here

भारत का संविधान भाग III में जीवन का अधिकार (राइट टू लाइफ) और व्यक्तिगत स्वतंत्रता का अधिकार देता है। कानून द्वारा स्थापित प्रक्रिया के अनुसार जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता का अधिकार भारतीय संविधान के अनुच्छेद 21 द्वारा दिया गया है।

may be it's helpful for you

please mark me brainliest ✌️✌️

Answered by Rameshjangid
1

संविधान की धारा 21 का संबंध निजता के अधिकार से है ।

  • अनुच्छेद-21 किसी भी व्यक्ति की निजी स्वतंत्रता को सुनिश्चित करता है।
  • धारा 21 किसी भी व्यक्ति को उसके जीवन और उसके निर्वाह के लिए बाधित नही किया जा सकता । उसे स्वतन्त्रता से वंचित नही किया जा सकता है ।
  • कानून के समक्ष समानता और संरक्षण से उस व्यक्ति को वंचित नही कर सकते हैं ।
  • धारा 21 का मुख्य उद्देश्य व्यक्ति को उसके अधिकारों का हनन होने से रोकना है ।
  • यह धारा 1988 के अधिनियम के तहत तैयार किया गया था ।
  • यदि धारा 21 के नोटिस दिए जाने के बाद उसमें कोई समस्या आती है तो अदालत केवल बेदखली करके उसे रोक सकती है ।
  • वर्तमान में इसे निजता के अधिकार में रखा गया है ।

For more questions

https://brainly.in/question/45066068

https://brainly.in/question/4349182

#SPJ2

Similar questions