Social Sciences, asked by vickramvishal184, 6 months ago

संविधान की उद्देशिका का हमारे जीवन में क्या महत्व है संविधान सभा का गठन किस सिमा तक था ?​

Answers

Answered by piyushsharm31
7

hiii mate

(१) उद्देशिका यह बताती है कि संविधान जनता के लिए हैं तथा जनता ही अंतिम सम्प्रभु है।

(२) उद्देशिका लोगों के लक्ष्यों-आकांक्षाओं को प्रकट करती है। (३) इसका प्रयोग किसी अनुच्छेद में विद्यमान अस्पष्टता को दूर करने में हो सकता है।

(४) यह जाना जा सकता है कि संविधान किस तारीख को बना तथा पारित हुआ था।

  • संविधान सभा में संविधान का तीसरा वाचन 14 नवंबर, 1949 ई० को प्रारम्भ हुआ जो 26 नवंबर 1949 ई० तक चला और संविधान सभा द्वारा संविधान को पारित कर दिया गया.
  • इस समय संविधान सभा के 284 सदस्य उपस्थित थे. (19) संविधान निर्माण की प्रक्रिया में कुल 2 वर्ष, 11 महीना और 18 दिन लगे.

i need brainlist answers help me

Similar questions