संविधान की उद्देशिका का हमारे जीवन में क्या महत्व है ? संविधान सभा का गठन किस सीमा तक लोकतांत्रिक था ?
Answers
Answered by
8
hii mate
उद्देशिका के उद्देश्य
- (१) उद्देशिका यह बताती है कि संविधान जनता के लिए हैं तथा जनता ही अंतिम सम्प्रभु है।
- (२) उद्देशिका लोगों के लक्ष्यों-आकांक्षाओं को प्रकट करती है।
- (३) इसका प्रयोग किसी अनुच्छेद में विद्यमान अस्पष्टता को दूर करने में हो सकता है।
- (४) यह जाना जा सकता है कि संविधान किस तारीख को बना तथा पारित हुआ था।
- (1) कैबिनेट मिशन की संस्तुतियों के आधार पर भारतीय संविधान का निर्माण करने वाली संविधान सभा का गठन जुलाई, 1946 ई० में किया गया.
- (2) संविधान सभा के सदस्यों की कुल संख्या 389 निश्चित की गई थी, जिनमें 292 ब्रिटिश प्रांतों के प्रतिनिधि, 4 चीफ कमिश्नर क्षेत्रों के प्रतिनिधि एवं 93 देशी रियासतों के प्रतिनिधि थे.
i need brainlist answers help plz
Similar questions