संविधान में धर्मनिरपेक्षता अथवा धार्मिक स्वतंत्रता को किन प्रावधानों से सुनिश्चित किया गया.
Answers
Answered by
4
Answer:
उत्तर...
⭐संविधान में धर्मनिरपेक्षता को मुख्य रूप से निम्नलिखित प्रावधानों द्वारा सुनिश्चित किया गया...
⭐ राज्य ने सभी धर्मों के प्रति समान व्यवहार की गारंटी दी ।
⭐ उन्हें हितैषी संस्थाएँ बनाए रखने का अधिकार भी दिया ।
⭐ राज्य ने स्वयं को विभिन्न धार्मिक समुदायों से का प्रयास किया । इसलिए सरकारी स्कूलों तथा कॉलेजों में अनिवार्य धार्मिक शिक्षा पर रोक लगा दी गई ।
⭐ सरकार ने रोजगार में धार्मिक भेद - भाव को अवैध ठहराया परन्तु दूसरी ओर धार्मिक समुदायों से जुड़े सामाजिक सुधार कार्यक्रमों के लिए कुछ कानूनी गुंजाइश रखी गई । इसी कारण अस्पृश्यता पर कानूनी रोक लग पाई । सभी नागरिकों को अपनी इच्छा से कोई भी धर्म अपनाने , अपने ढंग से पूजा - पाठ करने तथा शांतिपूर्वक अपने धर्म का प्रचार करने की स्वतंत्रता दी गई.
आशा है आप की मदत होगी
#Brainly
Similar questions