सुविधानुसार कौन सा समास है
Answers
सुविधानुसार का समास विग्रह...
सुविधानुसार = सुविधा के अनुसार
समास का नाम = तत्पुरुष समास
Explanation:
तत्पुरुष समास की परिभाषा के अनुसार जिस पद में द्वितीय पद प्रधान हो, वहां तत्पुरुष समास होता है। सुविधानुसार में द्वितीय प्रधान है, इसके लिए यहां पर तत्पुरुष समास है।
दो या दो से अधिक पदों से मिलाकर बनाए गए नए पद को समास कहते हैं। इस समासीकरण में मूल शब्दों से बने नये शब्द का भिन्न अर्थ होता है। समास द्वारा बनाए गए शब्द को पुनः उसके मूल शब्दों के स्वरूप में लाने की प्रक्रिया को समास विग्रह कहते हैं।
Read more
https://brainly.in/question/15494301
1. राजनैतिक में मूल शब्द एवम् प्रत्यय अलग करें
2. सत्संग में समास विग्रह कर नाम लिखें
३. तुम प्रतिदिन सफलता की नई सीढ़ियां चढ़ो में अर्थ की दृष्टि पर वाक्य भेद करें
४. अलंकार लिखें-
चले धनुष से बान साथ ही शत्रु सेना के प्राण चले।
Answer:
तत्पुरुष समास is the answer.