संविधान सभा का निर्माण कब हुआ सविधान के पूर्व होने की अंतिम संविधान कब बनकर तैयार हुआ एवं कब लागू किया गया
Answers
Answered by
2
Answer:
- 9 दिसंबर 1946 को निर्माण हुआ.।
- 26 November 1949 को बनकर तैयार हुआ.।
- 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया।
Explanation:
ये 26 जनवरी को इसलिए लागू हुआ क्योंकि 26 जनवरी 1930 को पूर्ण स्वराज के द्वारा स्वतंत्रता दिवस मनाई गई थी। जवाहर लाल नेहरू जी ने उस दिन वहां फ्लैग hoisting की थी ।पंजाब के रवि नदी के पास। इसी दिन को याद रखने के लिए ये 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ।इसे पूरा होने में दो साल ग्यारह महीने और अठारह दिन लगे।
Answered by
2
Answer:
डॉ. बी आर अंबेडकर ने संविधान का अंतिम मसौदा 4 नवंबर, साल 1948 को संविधान सभा में पेश किया। इसके बाद संविधान की धाराओं पर विस्तृत विचार विमर्श किया गया। संविधान सभा में भारत का संविधान 26 नवंबर 1949 को पारित हुआ तथा 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ।
Explanation:
hope this helps you❤
Similar questions