Hindi, asked by anu5shik6uttu, 1 year ago

स्वाधीनता का महत्त्व?

Answers

Answered by Chirpy
17

हमारे लिए स्वाधीनता का बहुत महत्व है। स्वतंत्र होने के कारण हमलोग अपने नए संविधान को गठित कर सके। इसी के कारण हम नागरिकों के अधिकार प्राप्त करने में सफल हुए हैं। समाज में सुधार और सबके लिए सुविधायें उपलब्ध हो पाई है। प्रजातंत्र में लोग देश के शासन के लिए सही व्यक्तियों का चुनाव कर सकते हैं और अपने कार्य सिद्ध करवा सकते हैं। स्वतन्त्र भारत में हम अपने देश की प्रगति के लिए कार्य कर सकते हैं जो अंग्रेजों के अधीन रहकर करना संभव नहीं था।





Similar questions
Math, 8 months ago