Political Science, asked by rawatsoniya336, 3 months ago

स्वाधीनता की संकल्पना
speech writing

Answers

Answered by Anonymous
2

किसी देश के लिए उसके स्वाधीनता दिवस से अधिक कोई पावन पर्व नहीं है । गुलामी से मुक्त होकर स्वतंत्रता की साँस लेना कोई कम महत्त्व की बात नहीं है । कहते हैं कि “ पराधीन सपनेहूं सुख नहिं ”बन्धन से मुक्त स्वतंत्रता एक वरदान है। इससे बडा कोई वरदान नहीं हो सकता ।

15 अगस्त, 1947 को भारत आजाद हुआ था । इस दिन भारतवासियों ने पराधीनता की जंजीरें काट दी थीं । इससे पहले स्वतंत्रता प्राप्ति के लिए एक लम्बा युद्ध चलता रहा । इस युद्ध का सूत्रपात वर्ष 1857 में ही हो गया था जब लक्ष्मीबाई, बहादुरशाह जफर, तांत्या टोपे, कुंवर सिंह तथा नाना साहब जैसे वीरों ने मिलकर अंग्रेजों के विरुद्ध मिलकर युद्ध छेड़ा था ।

1857 के स्वाधीनता संग्राम के इस प्रथम युद्ध में भारतीयों ने जो एकता प्रदिर्शत की उससे यह लगने लगा था कि, भारतीय अब अधिक समय पराधीनता में नहीं रहने वाले । स्वाधीनता संग्राम की यह चिंगारी सुलगती रही ।

अंतत: उसी भारत – भू पर महात्मा गाँधी, तिलक, गोखले, लाला लाजपतराय तथा मोतीलाल जैसे नेताओं ने अंग्रेजों के विरुद्ध संघर्ष का बिगुल बजा दिया । स्वामी दयानन्द और अरविन्द घोष जैसे महापुरुषों ने ऐसे संघर्ष के लिए पहले ही उचित वातावरण तैयार कर दिया था । एक ओर महात्मा गाँधी के नेतृत्व में अहिंसावादी दोलन छेड़ने वाला स्वतंत्रता सेनानियों का दल था ।

दूसरी ओर भगतसिंह, राजगुरू, सुखदेव, चन्द्रशेखर आजाद तथा पंडित राम प्रसाद बिस्मिल जैसे क्रांतिकारियों का दल था जो अपने उद्देश्य की पूर्ति के लिए कुछ भी करने को तैयार था । सुभाष चन्द्र बोस की आजाद हिन्द फौज ने अंग्रेजों से लोहा लेना शुरू कर दिया । भारत छोड़ो आंदोलन

से स्वाधीनता संग्राम एक निर्णायक दौर में पहुँच गया । अंतत: 15 अगस्त, 1947 को भारतवर्ष आजाद हुआ । अंग्रेज भारत छोड़कर चले गए और भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने लाल किले पर तिरंगा फहराया । भारतवासियों की खुशी का ठिकाना न रहा । तब से अब तक 15 अगस्त, 1947 को भारत का स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है ।

15 अगस्त को सार्वजनिक छुट्टी होते हैं । इस दिन सरकारी तथा प्राइवेट (निजी) सभी कार्यालय तथा व्यापारिक संस्थान बंद रहते हैं । 15 अगस्त की पूर्वसंध्या पर केन्द्र सरकार तथा राज्य सरकारों द्वारा नई कल्याणकारी योजनाओं की घोषणा की जाती है ।

15 अगस्त को स्कूलों, कॉलेजों तथा सरकारी संस्थानों में समारोह होते हैं तथा तिरंगा फहराया जाता है । स्कूलों तथा कॉलेजों में इस दिन गीत तथा संगीत के कार्यक्रम होते हैं तथा स्वाधीनता संग्राम में काम आ जाने वाले शहीदों को स्मरण किया जाता है ।

बच्चों में पुरस्कार तथा मिठाइयाँ बाँटी जाती है । राज्यों के प्रत्येक जिला स्तर पर मुख्य समारोह होते हैं । राष्ट्रपति द्वारा पुलिस तथा अन्य सरकारी कर्मचारियों तथा अधिकारियों के लिए अलंकरण तथा पुरस्कार घोषित किए जाते हैं ।

इन समारोहों के दौरान रंगारंग परेड तथा पी.टी. के कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं । बच्चों द्वारा नाच और भांगड़े प्रस्तुत किये जाते हैं । देश का मुख्य समारोह दिल्ली में होता है । इस अवसर पर भारत के प्रधानमंत्री लालकिले की प्राचीर से राष्ट्र के नाम संदेश देते हैं ।

विभिन्न पार्टियों के नेता, राजनयिक, मंत्री तथा महत्त्वपूर्ण व्यक्ति, विशालजनसमूह के साथ प्रधानमंत्री का भाषण सुनते हैं । राष्ट्रपति भवन जैसे मुख्य भवनों पर रोशनी की जाती है । इस तरह धूमधाम से स्वाधीनता दिवस मनाया जाता है ।

Similar questions