Hindi, asked by Maajid1092, 14 days ago

सुविधादाता के रूप में शिक्षक की कोई दो विशेषता लिखिए।

Answers

Answered by govindbhawani
1

Answer:

सुविधा दाता के रूप में शिक्षक की दो विशेषताएं इस प्रकार हैं... ... सुविधा प्रदाता के रूप में शिक्षक को छात्रों के प्रति उदार व्यवहार करना चाहिए, जिससे वह शिक्षण प्रक्रिया में अधिक से अधिक सहभागिता होती है। उसे अपने विषय का भलीभांति ज्ञान होना चाहिये ताकि छात्रों की सभी जिज्ञासाओं का समाधान तत्परता से कर सके

Answered by franktheruler
0

सुविधा दाता के रूप में शिक्षक की कोई दो विशेषताएं निम्नलिखित है

  • एक शिक्षक को उदार प्रवृत्ति का होना चाहिए।
  • शिक्षक छात्रों का प्रेरणा स्त्रोत होता है इसलिए उन्हें अपना हर कार्य सोच समझ कर करना चाहिए।
  • एक शिक्षक को अनुशासनप्रिय होना चाहिए। यदि शिक्षक में अनुशासन होगा तो छात्रों पर भी इसका प्रभाव पड़ेगा।
  • शिक्षक को समय का पाबंद होना चाहिए। समय भी कद्र करने वाले लोग ही दूसरो को समय का मूल्य बता सकते हैं।
  • आवश्यकता पड़ने पर छात्रों को डाट भी लगानी चाहिए परन्तु हर वक्त छात्रों को डांटना व कोसना भी अच्छा नहीं होता।
  • शिक्षक को छात्रों की मनोवृत्ति से परिचित होना आवश्यक है। यदि छात्रों के मन में अभ्यास से संबंधित या व्यक्तिगत समस्या हो तो शिक्षक को उनकी सहायता करनी चाहिए।
Similar questions