Hindi, asked by shrulokhande1, 9 months ago

स्वाध्याय (Home work)
यदि सार्वजनिक यातायात के साधन
नहीं होते,तो
इन पर क्या प्रभाव
पड़ता
लिखो
गाँव, शहर,
महानगर , देश​

Answers

Answered by pranaybaing23
10

Answer:

यदि भारत में कोई सार्वजनिक परिवहन प्रणाली नहीं होती, तो यह देश के लोगों के लिए गांवों, कस्बों और शहरों में एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने के लिए बहुत मुश्किल होती, क्योंकि देश के सभी नागरिक निजी खरीदने के लिए समृद्ध नहीं हैं वाहनों को स्थानांतरित करने के लिए | हम कभी भी गई नहीं जा पाते और पैदल जाते तो बहुत समय लगता | आयत और निर्यात का व्यापार नहीं हो पता | सब को स्कूल जाने में मुश्किल होती , दफ्तर जाने में मुश्किल होती , अपने रिश्तेदारों से मिलने में मुश्किल होती | सार्वजनिक यातायात के साधन की सहायता से हम आसानी से सारे काम कर सकते है इससे हमारा समय भी बचता है और सारे काम भी हो जाते है |

I hope it's helpful to you my friend

Similar questions