स्वाध्याय का महत्व बताते हुए अपनी छोटे बहन को पत्र कैसा लिखना है
Answers
Answer:
नाम.......
पता.........
दिनांक.........
प्रिय मुस्कान ,
बहुत प्यार ,
कैसी हो ? आशा करती हूं , कि तुम वहां छात्रवास में खुश होगी और मन लगाकर पढ़ाई कर रही होगी। पहली बार तुम घरवालों से दूर रह रही हो , अपना ख्याल रखना और सही काम में मन लगाना । तुम तो जानती ही हो कि जीवन में कुछ भी प्राप्त करने के लिये परिश्रम करना कितना जरूरी है। दुनिया भर के उन तमाम महान व्यक्तियों के जीवनी से पता चलता है कि , उन लोगों ने कितनी मेहनत की और आखिर में अपने मुकाम हासिल की जिससे वे बड़े नामी व्यक्ति बन सके।
परिश्रम में वो शक्ति है जो बड़े से बड़े लक्ष्य को पूर्ण कर सकती है । हमेशा मेहनत करना और अपने लक्ष्य को न भूलना। आलसी लोग अपने जीवन में कुछ नहीं कर पाते हैं और बाद में कार्य न कर पाने के पश्चाताप के लिए अपने भाग्य को दोष देते हैं। किन्तु कर्मवीर बड़ी से बड़ी बाधाओं को पार कर लेते हैं और सफल होते हैं।
इसलिए तुम भी परिश्रम के महत्व को समझो और अपने जीवन को सफल बनाओ। आशा है तुम अपनी जिम्मेदारियों को समझ गई होगी।
सप्रेम ,
तुम्हारी बड़ी बहन
कुष्मिता
Explanation:
Hope it's help you dear...!!