Hindi, asked by aafreenmamdani, 4 months ago

स्वाध्याय
निम्नलिखित प्रश्नो के एक-एक वाक्य में उत्तर लिखिए :
(1)
आज समाचारपत्र में कौन-कौन से समाचार भरे रहते
(2) देश का वातावरण आज कैसा बन गया है?
भारतवर्ष ने किसको अधिक महत्त्व नहीं दिया है?
मनुष्य के मन में कौन-कौन से विचार है?
(5) भारतवर्ष किसको धर्म रूप में देखता आ रहा है?
बस कंडक्टर क्या लेकर लौटा था?​

Answers

Answered by MrNitinSaini
1

Explanation:

1. आज समाचारपत्र में चोरी, डकैती, तस्करी और भ्रष्ट्राचार के समाचार भरे रहते है |

2.देश का वातावरण आज ऐसा बन गया है की लगता है देश में कोई इमानदार आदमी ही नहीं बचा है |

3.भारतवर्ष ने भौतिक वस्तुओं के संग्रह को अधिक महत्व नहीं दिया है ।

4. काम, क्रोध, लोभ, मोह, अंधकार, ईष्र्या, द्वेष आदि मनोविकार हैं। ये मन के रोग हैं। इन मनोविकारों में एक विकार है-

5.भारतवर्ष कानून को धर्मं के रूप में देखता आ रहा है |

6.अचानक कंडक्टर साइकिल पर सवार होकर चला गया

हरिशंकर कहाँ ?

!

हजारी यही तो पता नहीं था। इसलिए लोग कई प्रकार की बातें करने लगे कि ड्राइवर ने तो कंडक्टर को डाकुओं को बुलाने भेज

दिया है। वे ड्राइवर को मारने को उतारू थे।

हरिशंकर फिर क्या हुआ? हजारी थोड़ी देर में कंडक्टर खाली बस ले आया और छोटे बच्चों के लिए दूध आदि भी

हरिशंकर - वाह भई वाह ! हजारी इस बात से मन गद्गद हो गया कि आज भी मानवता जिंदा है।

Similar questions