Hindi, asked by aniketnishi626, 8 months ago

स्व वृत्त और आवेदन पत्र में अंतर स्पष्ट करें in hindi​

Answers

Answered by bhatiamona
8

स्ववृत्त और आवेदन पत्र में अंतर स्पष्ट करें :

स्ववृत्त : स्व वृत्त से अभिप्राय है कि जब एक व्यक्ति नौकरी के स्व वृत्त तैयार करता है , जिसमें वह अपने बारे में संक्षिप्त रूप से आवश्यक सूचना लिखता है | अंग्रेजी में इसे हम  bio data, resume या curriculum vitae कहते है |

इस में अपने बारे में पढ़ाई से लेकर , अपनी पसंद न पसंद , अपनी पिछली नौकरी ,अनुभव के बारे में लिखता है |

स्ववृत्त को बनाते समय  साफ लिखाई यह कंप्यूटर अथवा सुन्दर-लेखन में होना चाहिए | सूचनाओं को अनुशासित कर्म में लिखना चाहिए , तथा व्यक्ति को परिचय , शैक्षिक योग्यता , अनुभव , प्रशिक्षण  , उपलब्धियां , कार्य आदि |

आवेदन पत्र : आवेदन पत्र में सरकारी बड़े अधिकारी को अधिकारी को अवगत कराते हुए , सहायता या अनुकूल कार्यवाही की प्रार्थना की जाती है। आवेदन पत्र कई प्रकार के होते है , से की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र, नौकरी के लिए आवेदन पत्र, किसी समस्या को सुधारने के लिए आवेदन आदि लिखे जाते है | जैसे- स्कूल संबंधित, कॉलेज संबंधित, व्यवसाय संबंधित, समस्या संबंधित आदि के लिए भी लिखे जाते है |

आवेदन पत्र का विषय :

अवकाश लेने हेतु आवेदन पत्र

छात्रवृति लेने हेतु आवेदन पत्र

विषय परिवर्तन हेतु आवेदन पत्र

स्थानांतरण पत्र हेतु आवेदन पत्र

त्याग पत्र हेतु आवेदन पत्र

शिकायत हेतु आवेदन पत्र

Similar questions