स्व वृत्त और आवेदन पत्र में अंतर स्पष्ट करें in hindi
Answers
स्ववृत्त और आवेदन पत्र में अंतर स्पष्ट करें :
स्ववृत्त : स्व वृत्त से अभिप्राय है कि जब एक व्यक्ति नौकरी के स्व वृत्त तैयार करता है , जिसमें वह अपने बारे में संक्षिप्त रूप से आवश्यक सूचना लिखता है | अंग्रेजी में इसे हम bio data, resume या curriculum vitae कहते है |
इस में अपने बारे में पढ़ाई से लेकर , अपनी पसंद न पसंद , अपनी पिछली नौकरी ,अनुभव के बारे में लिखता है |
स्ववृत्त को बनाते समय साफ लिखाई यह कंप्यूटर अथवा सुन्दर-लेखन में होना चाहिए | सूचनाओं को अनुशासित कर्म में लिखना चाहिए , तथा व्यक्ति को परिचय , शैक्षिक योग्यता , अनुभव , प्रशिक्षण , उपलब्धियां , कार्य आदि |
आवेदन पत्र : आवेदन पत्र में सरकारी बड़े अधिकारी को अधिकारी को अवगत कराते हुए , सहायता या अनुकूल कार्यवाही की प्रार्थना की जाती है। आवेदन पत्र कई प्रकार के होते है , से की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र, नौकरी के लिए आवेदन पत्र, किसी समस्या को सुधारने के लिए आवेदन आदि लिखे जाते है | जैसे- स्कूल संबंधित, कॉलेज संबंधित, व्यवसाय संबंधित, समस्या संबंधित आदि के लिए भी लिखे जाते है |
आवेदन पत्र का विषय :
अवकाश लेने हेतु आवेदन पत्र
छात्रवृति लेने हेतु आवेदन पत्र
विषय परिवर्तन हेतु आवेदन पत्र
स्थानांतरण पत्र हेतु आवेदन पत्र
त्याग पत्र हेतु आवेदन पत्र
शिकायत हेतु आवेदन पत्र